Hero Xtreme 160R 4V: TVS Apache का खेल खत्म कर देगी Hero की ये बाइक, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत

Vijay Mourya
5 Min Read
Hero Xtreme 160R 4V

HERO XTREME 160R 4V: TVS Apache का खेल खत्म कर देगी हीरो की ए बाइक, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, देखें कीमत। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेहद पॉप्युलर मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 160R को बड़े अपडेट के साथ इंडियन मोटरसाइकिल बाजार में उतारा है। नई एक्सट्रीम 160R 4 वोल्ट में कंपनी ने क्लास लीडिंग परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टेंस और स्मार्ट टेक पैकेज के साथ 160 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज भागने वाली मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया है। आपको जानकारियां हैरानी होगी कि ड्रैग रेस टाइमिंग के साथ आई हीरो की यह नई एक्सट्रीम 160 4V को महज 4.41 सेकंड्स में 0-60 kmph की स्पीड से भगा सकते हैं। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का यह भी दावा है कि 0-100 स्पीड अचीव करने में या अपने सेगमेंट में सबसे तेज बाइक है। आईए जानते हैं HERO XTREME 160R 4V के बारे मे

HERO XTREME 160R 4V New Look

Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V

यदि हम बात करें HERO XTREME 160R 4V के लुक की तो इस बाइक का लुक स्पोर्टी देखने को मिलता है नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V देखने में काफी मस्कुलर भी लगती है। एयरोडायनेमिक और मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज वाले इस नए स्पोर्टी और सी सेंड फ्यूल टैंक, अंदर कॉल और रियर ग्रिप देखने में काफी जबरदस्त लगता है। बाकी इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फायरिंग विंगलेट्स के साथ ही सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस राइडर की सुविधा और आराम के लिए उपलब्ध हैं। इसमें राइडर और बिलियन के लिए बड़ा लग रूम भी दिया गया है।

Hero Xtreme 160R 4V Powerfull Engine

Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V

Hero की बाइक में हमेशा से दमदार इंजन देखने को मिलता है इस नई हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में 163cc का वाल्व एयर ऑयल कूल्ड bs6 (OBD-II+E20) कंप्लेंट इंजन लगा है जो की 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट प्रदान करता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का स्पीड टॉक जनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। हीरो की यह नई एक्सट्रीम 160R 4V टॉप स्पीड में बेस्ट इन क्लास टाइमिंग प्रदान करती है और इसी वजह से हीरो की कंपनी यह दावा करती है कि यह नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक अपने सेगमेंट में सबसे तेज 160cc मोटरसाइकिल है।

Hero Xtreme 160R 4V Strong Features

Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V

Hero मोटो कॉर्प की नई एक्सट्रीम 160R 4V की खूबियां की बात करी जाए तो इसमें ऑल एलईडी पैकेज है जो की पोजीशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेल लैंप, सिग्नेचर टेलर लैंप और विकर्स में है। इसमें तेल व्हील लगे है और फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। नई एक्सट्रीम 160R 4V में फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियल में सेवन स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है।

Hero Xtreme 160R 4V Price

Hero मोटो कॉर्प की नई एक्सट्रीम 160R 4V यूपीएसआइड डाउन फॉक्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्ट 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, इनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं: 1,27,300 रूपए, 1,32,800 रूपए और 1,36,500 रुपए है। यह सभी प्राइस एक्स शोरूम नई दिल्ली की है। कंपनी ने नई हीरो एक्सट्रीम 160 4V के जरिए अपने चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट पेश किया है, जो कि अपने इंजन, फीचर्स और लोक के लिए बहुत लोगों को आकर्षित करेगी और इस नई बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक से है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *