Gorakhpur Cruise : रामगढ़ ताल मे उतरा क्रूज, दिवाली से सुरू होगा संचालन

Vijay Mourya
4 Min Read
Gorakhour cruise

Gorakhpur Cruise रामगढ़ ताल मे अब लोग क्रूज  का भी मजा उठा सकते है | पिछले 4 महीनों से बन रहा क्रूज अब पूरी तरह तैयार है | अभी हम इस क्रूज के लागत , कब से बन रहा है एवं कब से इसका संचालन प्रारंभ होगा तथा Gorakhpur Cruise Ticket Price के बारे मे जानेंगे |

Gorakhpur Cruise कब से चालू होगा ?

Gorakhpur cruise
गोरखपुर क्रूज

गोरखपुर के रामगढ़ ताल मे अब क्रूज को उतारकर ट्रायल प्रक्रिया स्टार्ट कर दिया गया है ट्रायल प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात क्रूज को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा | आशा जताई जा रही है की  गोरखपुर क्रूज दिवाली से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा | गोरखपुर के और गोरखपुर के आस पास छेत्र के लोग इस क्रूज का मजा उठा पाएंगे |और यह क्रूज गोरखपुर की पर्यटन को एक नई दिशा प्रदान करेगी। और आगे की ओर ले जाएगी। इस क्रम में 3 मंजिलें हैं और 60 सीट है।

Gorakhpur Cruise Ticket Price

Gorakhpur Cruise की टिकट प्राइस अभी तय नहीं की गई है। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसका टिकट प्राइस 400-1000 रुपए के बीच में हो सकता है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए जल्द ही एक पोर्टल खोला जाएगा साथ ही में पर्यटकों को ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी |

Gorakhpur Cruise key features

इस क्रूज एक साथ 100 लोग पार्टी कर सकते हैं। यहां पर एक सीमित संख्या में शादियों की भी अनुमति दी जाएगी। यहां पर खाने-पीने, रेस्टोरेंट तथा बार की भी सुविधा उपलब्ध होगी जिसका मजा आप लोग उठा सकते हैं।

Gorakhpur Cruise को बनाने मे लागत ?

गोरखपुर क्रूज

इस क्रूज की अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है।‌ इस क्रूज को बनाने का ठेका राजन राय के फॉर्म को दिया गया था। इस क्रूज को बनाने का कार्य पिछले 7 महीनों से चल रहा था। इस क्रूज में 3 मंजिलें हैं |

Gorakhpur Cruise का ट्रायल शुरू

गोरखपुर क्रूज
गोरखपुर क्रूज

गोरखपुर क्रूज का काम पिछले 7 महीना से चल रहा था। जो कि अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और इसका ट्रायल किया जा रहा है। पिछले कई हफ्तों से स्क्रूज का ट्रायल करने की तैयारी हो रही थी परंतु इसमें एक परेशानी यह आ रही थी कि रामगढ़ ताल का जलस्तर कम था। जिसकी वजह से इसको पानी में उतरने में देर हुआ। अब जैसे ही ट्रायल खत्म होगा दिवाली तक क्रूज को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा ।

गोरखपुर क्रूज से मिलेगा पर्यटन की बढ़ावा

गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए नौका विहार ही एक पर्यटन स्थल के रूप में प्रचलित है। माना यह जा रहा है कि गोरखपुर क्रूज से नौका विहार और गोरखपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नौका विहार में आसपास के क्षेत्र से बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं वह सब अब क्रूज का मजा उठा सकेंगे।

Share This Article
4 Comments